Bladder Pain होना Bladder Cancer, Urinary Tract Infection Symptoms क्या है Reason,ब्लैडर पेन बहुत ही कम देखने को मिलता है और ज्यादा गंभीर नहीं होता। इसलिए हम इसे हल्के में टाल देते हैं। परन्तु ब्लैडर पेन को हल्के में टालने की गलती नहीं करनी चाहिए। यह एक मामूली से इंफेक्शन से लेकर कैंसर तक हो सकता है। हम सोचते हैं कि ब्लैडर पेन का कारण केवल इंफेक्शन ही हो सकता है। यह सही नहीं, अन्य भी और बहुत से कारण हो सकते हैं। जिन्हें जान कर आप हैरान रह जाएंगे।
Bladder pain is very rare and is not very serious. That's why we avoid it lightly. But the mistake of avoiding bladder pain lightly should not be made. It can range from a minor infection to cancer. We think that the only reason for bladder pain can be infection. This is not correct, there can be many other reasons as well. Knowing whom you will be surprised.
#bladderpain #uti #Urineissue